आपकी समस्याएं-
पैसों के कारण बीमारी का सही इलाज न होना।
इलाज में पैसों का खर्च अधिक होना और अचानक बीमारी से पारिवारिक स्थिति बिगड़ जाना।
इलाज के खर्चों के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होना।
साल में एक या दो बार मौसमी बीमारियों का प्रकोप होने पर परेशानी।
मौसमी बीमारी आ जाने से घर की स्थिति का अचानक बिगड़ जाना।
उम्र भर की बीमारियों का जीवन पर प्रभाव।
इलाज के साथ-साथ डॉक्टर द्वारा अनावश्यक टेस्टिंग के खर्चे।
सरकारी अस्पतालों में भीड़ व सही इलाज देखभाल न होना।
सरकारी इलाज के डॉक्टरों द्वारा बाहरी वह महंगी दवाइयां के खर्चे।
सरकारी योजनाओं की लचर व्यवस्था के कारण सुविधाओं का ना मिल पाना।
सरकारी योजनाओं में पात्र होते हुए भी पात्रता नहीं मिल पाना।
प्राइवेट इलाज व सरकारी इलाज के रेट, खर्च व सुविधाओं में अंतर होना।
कभी-कभी बीमा कंपनियों द्वारा सही व उचित समय पर सुविधा न मिल पाना।
छोटे शहरों में इलाज टेस्टिंग सुविधाओं में क्वालिटी का न होना।
अचानक बीमारी आ जाने पर पैसों की व्यवस्था न होना।
इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा सही बीमारी का इलाज न करके पैसों को लूटना।
सरकार द्वारा प्रदत सुविधा लाभ लेने हेतु सही समय पर विभागीय व जिम्मेदार व्यक्ति,संस्था द्वारा सहमति न मिल पाना।
हमारा समाधान
समाधान यह है कि आप अपनी रोजमर्रा या जरूरत का सामान व् वस्तुयें हमसे खरीदिए और बचत करके अपने सेहत के लिए रास्ता खोलिये| आज तक या अभी तक जो भी सामान आप खरीदते हैं तो उसका प्रॉफिट दुकानदार ले जाता है परन्तु यहां पर प्रॉफिट आपके अकाउंट में जुड़ेगा और यह प्रॉफिट की धनराशि एक निश्चित स्तर पर कलेक्ट हो जाने के उपरांत आपके परिवार की सेहत और बीमारी के इलाज में काम आएगी मतलब मान चलो आपने साल भर में 50000 रुपए की खरीददारी की तो लगभग 10 परसेंट के आधार पर 5000 रू आपके अकाउंट में होंगे, जो आपके द्वारा ख़रीदे गए सामान का प्रॉफिट होगा | यहां पर ध्यान दीजिये जो बताने जा रहा हूँ उसे माइएंड न करियेगा मान चलो आपके परिवार में किसी सदस्य को वायरल बुखार हो जाता है तो लगभग 2000 या 3000 रू० का खर्च अचानक बढ़ जाता है और महीने का बजट बिगड़ जाता है| परंतु हमारे साथ जुड़े होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप आराम से इलाज करा सकते हैं और अतिरिक्त खर्चे से भी बच जाएंगे फिर बीमारी कब आई और कब चली गई आपको पता ही नहीं चला, है ना फायदे का सौदा तो बताइये कितने लोग हमसे सहमत है कि ऐसा सभी के साथ होता है और साल में एक या दो बार ऐसी परेशानी का सामना सभी को करना पड़ता है |
आपको दी जाने वाली सुविधाएं-
जब अकाउंट में 1000 पॉइंट हो जाएंगे तो सारी सुविधा प्रारंभ हो जाएगी।
साल में एक बार हेल्थ चेकअप की सुविधा मिलेगी। (Max 3000 ₹)
सामान्य बीमारी होने पर डॉक्टर फीस दवाई खर्चा। (Max 5000 ₹)
जब अकाउंट में 4000 पॉइंट हो जाएंगे तो फैमिली के लिए हेल्थ पॉलिसी कराई जाएगी। (4 Person only family)
पहले से हेल्प पॉलिसी चल रही है तो प्रत्येक वर्ष प्रीमियम भुगतान किया जाएगा इसके लिए अकाउंट में 5000 पॉइंट होने चाहिए।
दवा की खरीद पर डिस्काउंट दिया जाएगा उपकरण खरीद पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
हेल्थ पॉलिसी में भर्ती होने पर लाभ मिलता है यहां पर हर समय लाभ सामान्य बीमारी में भी।
जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन मिलेगी व ऑफलाइन आपको स्वयं लेना होगा।
सैंपल जांच के लिए घर से लेने पर 10% चार्ज लग सकता है।
इलाज के खर्चों को स्वयं देने के बाद कम्पनी में बिल जमा करने पर नगद भुगतान हो जायेगा।
संस्था के माध्यम से किसी अन्य कंपनी से भी सामान खरीदा जा सकता और स्वयं अपनी पसंद से खरीदें और भुगतान प्राप्त करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सवाल 1. आप लोग कहेंगे कि इसके लिए मुझे आपकी कंपनी का सामान खरीदना पड़ेगा
जवाब 1 नहीं मेरी कोई कंपनी नहीं है आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि आप अपनी पसंद का सामान जो उपयोग करते हैं या जिस कम्पनी का लेते है वही सामान हमारे पास मिलेगा और अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीदना है तो वहाँ से भी खरीद करके प्रॉफिट कलेक्ट कर सकते है | इसका भी मै आपको फायदा दूंगा।
सवाल 2. कि मेरे पास तो हेल्थ पॉलिसी है
जवाब 2 आपके पास हेल्थ पॉलिसी है तो अच्छा है परंतु इसका लाभ आपको हॉस्पिटलाइज होने पर ही मिलता है बाकि छोटी-मोटी बीमारियों या अन्य बीमारियों जैसे की आँख से सम्बन्धी समस्या,दाँत से सम्बन्धी समस्या, हड्डी सम्बन्धी समस्या,, कमर सम्बन्धी समस्या, फैक्चर सम्बन्धी समस्या, न्यूरो प्रॉब्लम सम्बन्धी समस्या, में बीमा कंपनी से लाभ नहीं मिलता है परन्तु खर्चा इन बीमारियों के इलाज पर हजारों रु0 का भी हो सकता है और यदि कोई जांच करानी हो तो भी पॉलिसी का कोई लाभ नहीं मिलता है, कुछ कम्पनियाँ साल में एक बार हेल्थ चेकअप का लाभ देती है परन्तु उसमें या तो धनराशि निश्चित होती है या जाँच सीमित होती है| तो क्या आपकी जरूरत पूरी हो जाती है—– नहीं कुछ बीमा कंपनी हॉस्पिटलाइज होने पर पूरा पेमेंट भी नहीं देती है | जैसे कि पंजीकरण/भर्ती शुल्क, सर्जिकल किट, सिरिंग, नेबिलाइजर किट, मिनरल वाटर, थर्मामीटर, हाउस कीपिंग शुल्क,आदि के खर्च कवर नहीं किये जाते हैं। यहाँ पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात आप सभी जान लीजिए कि आप के पास हेल्थ पॉलिसी होने के बाद भी इमरजेंसी में हॉस्पिटल में भर्ती होने पर, पहले पैसे जमा करने पड़ेंगे और जब तक पॉलिसी वाली कम्पनी से अप्रूवल नहीं आता तब तक आपको इलाज के लिए इंतजार करना पड़ेगा या पैसे जमा करने ही पड़ेंगे वर्ना हॉस्पिटल इलाज रोक देगा।
सवाल 3. कि मुझे इलाज के लिए आपके पास आना होगा।
जवाब 3 इलाज के लिए आपको हमारे पास या मेरे द्वारा निर्धारित स्थानों पर नहीं जाना है आप अपना इलाज वही करा सकते जहाँ पर सदैव इलाज कराते हैं या करना चाहते हैं हम हर जगह हमेशा आपके साथ, जहां आप हैं हम वहां हैं|
सवाल 4. कि मैने इलाज करा लिया तो रिटर्न या खर्चा कैसे मिलेगा और डॉक्टर की फीस तो मुझे ही देनी पड़ेगी|
जवाब 4 आप निश्चित होकर इलाज करायें और भुगतान करेंगे हम| नहीं आपने गलत समझा हम नहीं देंगें देगें तो आप ही परन्तु अपनी जेब से नहीं अपने प्रॉफिट से जो धन बनाया है उसी से भुगतान होगा मतलब आपने जो पैसा मेरे पास सामान खरीद करके उसका जो प्रॉफिट मेरे पास जमा किया है मैं उसी से भुगतान करूंगा परन्तु दवा और डॉक्टर भी आपकी पसंद का बस फीस मैं पेमेंट करूंगा।
संस्था द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं-
जब अकाउंट में 1000 पॉइंट हो जाएंगे तो सारी सुविधा प्रारंभ हो जाएगी।
साल में एक बार हेल्थ चेकअप की सुविधा मिलेगी। (Max 3000 ₹)
सामान्य बीमारी होने पर डॉक्टर फीस दवाई खर्चा। (Max 5000 ₹)
जब अकाउंट में 4000 पॉइंट हो जाएंगे तो फैमिली के लिए हेल्थ पॉलिसी कराई जाएगी। (4 Person only family)
पहले से हेल्प पॉलिसी चल रही है तो प्रत्येक वर्ष प्रीमियम भुगतान किया जाएगा इसके लिए अकाउंट में 5000 पॉइंट होने चाहिए।
दवा की खरीद पर डिस्काउंट दिया जाएगा उपकरण खरीद पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
हेल्थ पॉलिसी में भर्ती होने पर लाभ मिलता है यहां पर हर समय लाभ सामान्य बीमारी में भी।
जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन मिलेगी व ऑफलाइन आपको स्वयं लेना होगा।
सैंपल जांच के लिए घर से लेने पर 10% चार्ज लग सकता है।
इलाज के खर्चों को स्वयं देने के बाद कम्पनी में बिल जमा करने पर नगद भुगतान हो जायेगा।
संस्था के माध्यम से किसी अन्य कंपनी से भी सामान खरीदा जा सकता और स्वयं अपनी पसंद से खरीदें और भुगतान
प्राप्त करें।
